
श्री सर्वेश सिंह, अध्यक्ष - सह - प्रबंध निदेशक
श्री सर्वेश सिंह, 1987 बैच के आई.आर.एस.एस.ई. (IRSSE) अधिकारी हैं और इंजीनियरिंग स्नातक (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार) हैं। उन्हें भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोनल रेलवे में, सिग्नलिंग और दूरसंचार से जुड़े विभिन्न पदों पर कार्य करने का 30 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उन्होंने शारजाह (यू.ए.ई.) में इरकॉन के विदेशी प्रोजेक्ट पर 4 साल तक काम किया है। उन्हें परियोजना कार्यान्वयन का व्यापक अनुभव है जिनमें कानपुर-गाजियाबाद खंड में एस एंड टी सिस्टम के आधुनिकीकरण की केएफडब्ल्यू वित्त पोषित परियोजना सर्वाधिक उल्लेखनीय है। इस परियोजना में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग आधारित स्वचालित सिग्नलिंग व्यवस्था के कार्यान्वयन में उनके महत्वपूर्ण योगदान की बहुत सराहना हुई है। 9 फरवरी, 2019 को वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पहले, पिछले 6 से अधिक वर्षों से वे, विश्व बैंक के वित्तपोषण से संचालित भारतीय रेलवे की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना अर्थात् पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े रहे हैं। इस परियोजना में, उन्होंने ‘डिज़ाइन बिल्ड लंप सम’ आधार पर सर्वाधिक उन्नत एस एंड टी प्रणाली के सफल प्रापण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश में किसी ओपन लाइन रेलमार्ग के लिए यह प्रणाली पहली बार अपनाई गई है।
उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली से सिस्टम्स मैनेजमेंट में एम.बी.ए. की डिग्री भी हासिल की है।
श्री बी. पी. सिंह, निदेशक (प्रचालन)
श्री विजय प्रताप सिंह, भारतीय दूरसंचार सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। आईआईटी, कानपुर से अपनी मास्टर्स डिग्री (एम.टैक.) पूरी करने के बाद वे भारतीय दूरसंचार सेवा में शामिल हुए थे। उन्होंने बीबीएनएल बोर्ड में निदेशक (प्रचालन) के रूप में पदभार मार्च, 2019 से ग्रहण किया है । इस पद पर आने से पहले उन्होंने मुख्य महा प्रबंधक, बीबीएनएल (उत्तर प्रदेश), उप महानिदेशक (टर्म), दूरसंचार विभाग, महा प्रबंधक, दूरसंचार जिला, नैनीताल, उत्तराखंड, दूरसंचार जिला प्रबंधक, छपरा, बिहार के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।
लगभग तीन दशक के अपने उल्लेखनीय सेवाकाल के दौरान उन्होंने, दूरसंचार विभाग, बीएसएनएल और बीबीएनएल में विभिन्न पदों पर कार्य करने का विस्तृत और विविध अनुभव हासिल किया है।

श्री राजेश कुमार सिंह, निदेशक (योजना)
श्री राजेश कुमार सिंह ने बीबीएनएल बोर्ड में निदेशक (प्रचालन) के रूप में पदभार दिनांक 5 जुलाई 2018 को ग्रहण किया था। वह भारतीय दूरसंचार सेवा के 1985 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की शिक्षा, बी.आई.टी. सिंदरी, रांची यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है और इसमें उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने, मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एमबीए) की पढ़ाई भी मानव संसाधन में विशेषज्ञता के साथ पूरी की है।
उन्हें पूरे भारत में, विभिन्न स्थानों पर टेलीकॉम सेवाओं के संस्थापन, आरंभन, प्रचालन, अनुरक्षण और प्रबंधन का तीन दशक से भी अधिक समय का विस्तृत और विविध अनुभव प्राप्त है। भारत नेट परियोजना के अंतर्गत विभिन्न प्रायोगिक परियोजनाओं के माध्यम से भारतनेट की आयोजना, प्रचालन और सेवाओं की शुरुआत से जुड़ी नीतियों को तैयार करने में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई है।
श्री अवधेश कुमार, निदेशक (वित्त )