
दूरसंचार सचिव ने जैसलमेर के हमीरा गांव में भारत नेट की सर्विस का जायजा लिया।
जोधपुर,I दूरसंचार विभाग की ओर से भारत नेट प्रोजेक्ट योजना के तहत गांवों में डिजिटलाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों पर 100 एमबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी व हाईस्पीड इंटरनेट के कार्यों का दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने जैसलमेर का दौरा कर जायजा लिया। सचिव सुंदरराजन ने बीबीएनएल और बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेने के बाद जैसलमेर के हमीरा गांव में कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने सरपंच से भारत नेट ब्रॉडबैंड पर चर्चा कर बताया, कि 100 एमबीपीएस कनेक्टिविटी से ई-मित्र, स्कूल, रेलवे स्टेशन, राशन व्यवस्था तथा अन्य इंस्टीट्यूट को हाईस्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ा जा सकता हैं। वहीं हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट से महिलाओं व बच्चों को टेलीमेडिसन व ई-एजुकेशन की सुविधा दी जा सकती हैं। उन्होंने बीएसएनएल व बीबीएनएल अधिकारियों को ओएफएसी केबल बिछा इन संस्थानों को कनेक्टिविटी देने के निर्देश दिए।