श्री मनोज सिन्हा जी , माननीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार, द्वारा दिनांक 27 जनवरी, 2018 को भारतनेट परियोजना के अंतर्गत मगहर, संत कबीर नगर के मेहदावल,हैंसर बाजार ,सौंथा, पौली ब्लॉक के ग्राम पंचायतो को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़न के कार्य का लोकार्पण एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लॉक के अधिकारी और आमजन से बातचीत ।





शेष बचे 5 ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों को जल्द ही ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा।
भारतनेट परियोजना के माध्यम से दुनिया का जो सबसे अच्छा एजुकेशनल कंटेंट है वह आने वाले दिनों में गांव के सभी प्राइमरी स्कूलों ,जूनियर हाई स्कूलों तक पहुंचा सकेंगे, गांव में बैठे-बैठे टेली मेडिसिन के माध्यम से देश के प्रख्यात चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे किसानों को मौसम की जानकारी, आधुनिक तकनीक की जानकारी ,सरकार की योजनाओं की जानकारी जैसी अनेक सुविधाएँ इसके माध्यम से प्राप्त की जा सकेंगी।