भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बी.बी.एन.एल) को एक विशेष उद्देश्य के लिए स्थापित किया गया है। इसकी स्थापना भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एन.ओ.एफ.एन) के प्रबंधन और संचालन के लिए की गई है। बीबीएनएल एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) / कम्पनी रुप में कम्पनी अधिनियम (1956) के तहत 25 फरवरी 2012 को शामिल किया गया है। इसकी कॉर्पोरेट पहचान संख्या- U64100DL2012GOI232070 है और प्राधिकृत शेयर पूंजी 1000 करोड़ रु हैं। कंपनी की प्रदत्त पूंजी साठ करोड़ और तीस रुपए हैं।
कम्पनी को दूरसंचार विभाग द्वारा 01-04-2013 से राष्ट्रीय लंबी दूरी परिचालन (एन.एल.डी.ओ) लाइसेंस प्रदान किया गया है।
बी.बी.एन.एल को 29 दिसंबर 2014 को दूरसंचार विभाग ने आई.एस.पी श्रेणी में 'ए' लाइसेंस (अखिल भारत) प्रदान किया है।